Rashid Khan said Inzamam ul Haq had selected him to play for the Afghanistan side based on only one ball he bowled to him at the nets. Inzamam, the then Afghanistan coach, had seen something special in the 17-year-old to give him his international debut on a 2015 tour of Zimbabwe. Rashid Khan spoke about how he was inducted in the Afghanistan national set-up and sent to Zimbabwe in a recent ESPNCricinfo video.
राशिद खान, लेग स्पिन की दुनिया का बेताज बादशाह. अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को इन्होने फिरकी पर नचाया है. और नचाते आ भी रहे हैं. पर अचानक राशिद खान कैसे छा गए? उन्हें किसने मौका दिया? ये तमाम सवालों के जवाब अब तक शायद को फैन्स नहीं मिला है. पर राशिद खान ने खुद अब बताया है कि आखिर किस दिग्गज ने उन्हें मदद की. उन्हें आगे लाने में हाथ दिया, साथ दिया और मौके दिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सबसे पहले रशीद खान के टैलेंट को परखा था. राशिद ने बताया कि इंजमाम ने नेट्स में एक गेंद के दम पर उन्हें अफगानिस्तान टीम में चुन लिया था. यह मामला साल 2015 का है जब राशिद 17 साल के थे और अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे से सीरीज खेलनी थी.
#RashidKhan #InzamamUlHaq #Afghanistan'